UttarakhandBig News

Uttarakhand Board Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित, CM ने दी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हो गए हैं। जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्र प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत रहा। वहीं इंटर का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा। सीएम धामी ने परिकहस में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

CM ने दी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई

सीएम धामी ने कहा कि यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्र- छात्राओं को निराश न होने की सलाह दी है।

अभिभावकों को दी ये सलाह

सीएम धामी ने कहा अनुत्तीर्ण हुए छात्र- छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षा मंत्री ने दी प्रियांशी रावत को फोन पर बधाई

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह ने परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत से फोन पर बात कर बधाई दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सभी बेटियों को बहुत बहुत बधाई।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button