Big NewsUttarakhand

Uttarakhand Board Result 2024 : 500 में से 500 अंक लाई प्रियांशी, वायु सेना में बनना चाहती हैं अफसर 

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि प्रियांशी 500 में से 500 अंक लाई हैं।

10वीं में प्रियांशी रावत ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने हासिल किया है। शिवम ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल के आयुष हैं। आयुष 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।

पिथौरागढ़ की रहने वाली है प्रियांशी

बता दें कि प्रियांशी रावत पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली हैं। प्रियांशी की माता शिक्षिका हैं और उनके पिता आर्मी रिटार्यड हैं। प्रियांशी के पिता वर्तमान में बेरीनाग व्यापार संघ अध्यक्ष हैं। वो फिलहाल हार्डवेयर और गिफ्ट सेंटर की दुकान चलाते हैं। जबकि प्रियांशी की माता रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग में शिक्षिका है।

वायु सेना में अफसर बनना चाहती हैं प्रियांशी

500 में से 500 अंक लाने वाली प्रियांशी वायु सेना में अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। आपको बता दें कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाली प्रियांशी एक बहुत अच्छी कलाकार भी हैं। साल 2022 में बेरीनाग में आयोजित रामलीला में प्रियांशी ने राम के पात्र की भूमिका निभाई थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button