Big NewsUttarakhand

Uttarakhand Board : जारी हुआ 10वीं व 12वीं के अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

अंक सुधार परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर ने वर्ष 2024 (प्रथम) और वर्ष 2023 (तृतीय) का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र इसे वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

जारी हुआ 10वीं व 12वीं के अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट

बुधवार को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। छात्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

छात्रों को पास होने का दिया जा रहा है मौका

आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के दो और 12वीं के एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए तीन मौके दिए जा रहे हैं। इस साल के लिए छात्र-छात्राओं के लिए ये तीसरा व अंतिम मौका था। जबकि साल 2024 के लिए छात्र-छात्राओं का पहला मौका था।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • छात्र सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाएं।
  • यहां जाकर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी सबमिट करें।
  • इसके बाद अपना रिजल्ट देख इसका प्रिंट निकाल लें।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button