
रुद्रपुर: घर के दरवाजे पर थूकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से चली तलवारों में नौ लोग जख्मी हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती घायल इकरार अहमद निवासी भूतबंगला ने आरोप लगाया कि ने उसका एक पड़ोसी मंगलवार की दोपहर उनके दरवाजे पर थूककर चला गया। उसका कहना था कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन ने थूकने पर जुर्माना लगाया है।
उसने जब थूकने का विरोध किया तो पड़ोसी ने गाली-गलौज कर अभ्रदता कर दी। कुछ देर बाद आरोपी अपनी पत्नी, बेटे और अन्य दो तीन लोगों के साथ उसके घर पहुंचा। उन्होंने तलवरों से परिजनों पर हमला कर दिया। इधर, अरोपी पड़ोसी ने भी आरोप लगाया कि इकरार अहमद व उसकी पत्नी, बेटे ने थूकने पर उसके साथ मारपीट की। उसके परिजन जब बीच-बचाव करने आए तो उनके ऊपर तलवारों से हमला कर दिया गया। आरोपी का कहना था कि उसने दरवाजे के बजाय नाली पर थूका था।