Big NewsTehri Garhwal

बड़ी खबर : उत्तराखंड भाजपा को बड़ा झटका, विधायक ने की बगावत, कांग्रेस में शामिल

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून :: टिकट बंटवारे के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक दलों में बगावत के सुर मुखर हो रहे हैं। बता दें कि जैसे जैसे पार्टियों की लिस्ट आ रही है वैसे वैसे बगावत भी तेज हो रही है। बता दें कि अब तक कई नेता दल बदल चुके हैं औऱ ये सिलसिला जारी है। वहीं एक ओर जहां सुबह भाजपा ने कांग्रेस सो झटका दिया तो वहीं अब कांग्रेस ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है।

जी हां बता दें कि उत्तराखंड भाजपा को बड़ा झटका लगा  है। टिहरी से विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि वो टिकट ना मिलने से नाराज हैं। और आज भाजपा ने किशोर को भाजपा की सदस्यता दिलाई है और कहा जा रहा है कि टिहरी से किशोर का टिकट पक्का है बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

वहीं खबर है कि विधायक धन सिंह नेगी अभी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं। आज धन सिंह नेही कांग्रेस में विधिवत रूप से शामिल हो जाएंगे। उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने के बाद धन सिंह नेगी नाराज होकर हरीश रावत के आवास पर पहुंचे हैं। वहीं खबर है कि कांग्रेस से धन सिंह नेगी  टिहरी से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं।

Back to top button