Big NewsDehradun

उत्तराखंड भाजपा ब्रेकिंग : 10 सीटों पर गुत्थी सुलझी, इस एक सीट पर फंसा है पेंच!

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. राजनीतिक दल इन दिनों प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रहे हैं और छांट छांट कर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं। कांग्रेस ने बीती रात 11 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया तो वहीं 6 पर मंथन जारी है। वहीं  भाजपा अब तक 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है और 11 सीटों को अभी रोका हुआ है लेकिन खबर है कि भाजपा ने 11 में से 10 की गुत्थी सुलझा ली है, जबकि 1 सीट पर अभी मंथन चल रहा है।

पार्टी नेतृत्व का कहना है कि ये जो एक सीट है, जिस पर पेंच फंसा है उस पर भी मंथन हो चुका है लेकिन बस घोषणा करना बाकी है। खबर है कि भाजपा 26 जनवरी को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगी।

विधानसभा की 70 सीटों में से 59 के लिए भाजपा ने 20 जनवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। शेष 11 सीटों को लेकर प्रांत से लेकर केंद्रीय नेतृत्व के बीच निरंतर मंथन चल रहा है, लेकिन इन्हें लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।भाजपा जिताऊ कैंडिडेट को ही छांटकर टिकट देगी। विधानसभा चुनाव के नामांकन को 3 दिन का ही समय शेष बचा है तो सभी की नजरें 11 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा पर टिक गई हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि डोईवाला सीट को छोड़कर अन्य 10 सीटों की उलझी गुत्थी सुलझा ली गई है। संभावना है कि केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद 26 जनवरी को इन सभी सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी।

Back to top button