highlight

उत्तराखंड: STF को बड़ी सफलता, झारखंड के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

aiims rishikesh

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स ने पुणे में छिपे झारखंड के दो शातिर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की है। स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस ने झारखंड से महाराष्ट्र तक इन अपराधियों का पीछा नहीं छोड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ ने दोनों अभियुक्त निसार अंसारी निवासी जामताड़ा (झारखंड) और अब्दुल निवासी देवधर (झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों आरोपी अपने नए ठिकाने से गिरफ्तार हुए हैं। लगातार ठिकाने बदलने के बाद भी ये बच नहीं सके।

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस आरोपियों ने नेट बैंकिंग का पिन रिसेट करने के नाम पर एक्सिस बैंक से दस लाख का पर्सनल लोन लेकर देहरादून निवासी पीड़ित से धोखाधड़ी की थी।

Back to top button