Haridwarhighlight

उत्तराखंड : विदेश भाग गया बड़ा घोटालेबाज, इस देश में मिली लोकेशन

Breaking uttarakhand news

हरिद्वारः देश के कई भगोड़े दूसरे देशों में जाकर छिपे हुए हैं। जिनको वापस लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है। ऐसा ही एक भगोड़ा उत्तराखंड छोड़कर कनाडा में छुप गया है। जानकारी के अनुसार छात्रवृत्ति घोटाले का एक आरोपी विदेश भाग गया है। एसआईटी की टीम को उसकी लोकेशन कनाडा में मिली है, जबकि दूसरा आरोपी भी फरार बताया जा रहा है। एसएसपी ने आरोपियों पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

उत्तराखंड के सबसे बड़े घोटालों में से एक छात्रवृत्ति घोटाला है। कई आरोपियों पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है। जबकि कइयों की जांच चल रही है। हरियाणा के यमुनानगर, जगाधरी के रहने वाले सुशांत गर्ग ने समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति ली थी। उसने अपना कॉलेज सहारनपुर के फतेहपुर में बताया था। साथ ही यहां के 52 फर्जी छात्रों के नाम पर 2012 से 2015 तक करीब 13 लाख रुपये की छात्रवृत्ति हड़पी थी।

एसआईटी इस घोटाले की जांच कर रही है। एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी के अनुसार, पड़ताल में सामने आया है कि सुशांत गर्ग कनाडा में है। इसलिए उसका लुकआउट सर्कुलर जारी करते हुए फरार घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी, ऋषिकेश के रहने वाले राहुल बिश्नोई ने भी हरिद्वार की विवेक विहार कॉलोनी में अपनी एकेडमी बताकर समाज कल्याण विभाग से वर्ष 2011 से 2013 तक 2.59 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हड़पी थी।

Back to top button