Dehradunhighlight

उत्तराखंड : स्कूल फीस मामले में बड़ी खबर, सरकार ने जिलों में नामित किए नोडल अधिकारी

देहरादून : निजी स्कूलों के फीस मामले में हाईकोर्ट के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने किसी तरह का दखल नहीं देने की बात कहते हुए स्कूल एसोसिएशन और अन्य स्कूलों की याचिका को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को याथावत रखा, जिसके बाद अब राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है।

Breaking uttarakhand news

कोर्ट के आदेश के तहत सरकार ने निजी स्कूलों के फीस लेने पर रोक के फैसले से जुड़ी शिकायतों को सुनने के लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पदेन लोडल अधिकारी बनाया है। शिक्षा विभाग के निर्देशों में कहा गया है कि कोर्ट के डिसीजन के अनुसार स्कूल केवल ट्यूशन फीस ले सकेंगे। कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा पाएगा। इसमें कहा गया है कि अगर कोई अभिभव समय से फीस नहीं दे सकता है, तो स्कूल को उनको अतिरिक्त समय देना होगा।

Breaking uttarakhand news

आदेश कहा गया है कि अगर कोई अभिभावत बच्चों की फीस नहीं दे पा रहा है, तो बच्चे को स्कूल से निकाल नहीं सकेंगे। अगर कोई स्कूल आॅनलाइन पढ़ाई कराए बगैर भी फीस के लिए दबाव डालते हैं तो उनके खिलाफ पूर्व में जारी शासनदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। निदेश के कहा गया है कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई से पहले स्कूलों का पक्ष सुना जाएगा।

Back to top button