Big NewsDehradun

उत्तराखंड : STF का बड़ा खुलासा, जमीन बेचकर करने वाले थे हजारों करोड़ की ठगी

Big disclosure of STF
देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने जमीन खरीद मामले में गड़बड़ी करने वाले बड़े स्कैम का खुलासा किया है। अगर आप भी कहीं मजीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले अच्छे से जानकारी जुटा लें। एसटीएफ ने जमीनों की खरीद में धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने एक मामले की जांच के दौरान कुछ दस्तावेज हासिल किए थे। जिसके बाद एसटीएफ मुज्जफरनगर के गैंग सरगना को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार राजधानी देहरादून में बड़े स्तर पर जमीनों के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तैयारी थी।

एसटीएफ ने जिसे गिरफ्तार किया है। वह एसपीके वर्ल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताया जा रहा है। एसटीएफ के अनुसार देहरादून में हजारों करोड़ की जमीन सौदों की तैयारी थी। इनमें धोखाधड़ी कर लोगों को ठगने की योजना बनाई गई थी, लेकिन उससे पहले यह बड़ा खुलासा हो गया। कंपनी ने कई लोगों की जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री और सेड डीडी भी तैयार कर ली गई थी। सेबी के फेक दस्तावेजों भी बरामद किए गए हैं।

Back to top button