Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : Corona पाॅजिटिव पाए गए SSP, अस्पताल में भर्ती

aiims rishikesh

रुद्रपुर: राज्य में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ने के कारण सरकार और स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं बढ़ गई हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंच चुका है। मरने वालों की संख्या भी करीब साढ़े तीन सौ हो गई है।

ऊधमसिंह नगर जिले में पूरा SSP कार्यालय ही कोरोना की चपेट में आ गया है। जिले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनको मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगातार कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के कारण पुलिस के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है।

इससे पहले एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। उनके अलावा एसएसपी कार्यालय के करीब 12 पुलिसकर्मी पहले ही कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब एसएसपी के संपर्क में आए लोगों की जानकारी लेकर उनको क्वारंटीन करने की तैयारी कर रहा है।

Back to top button