Dehradunhighlight

उत्तराखंड : STF का बड़ा एक्शन, इस राज्य से इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

Breaking uttarakhand news

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड (STF) और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है। ऊधमसिंहनगर जिले से पांच हजार का इनामी गैंगेस्टर कुणाल सैनी फरार चल रहा था। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। एसटीएफ को उसके गुरुग्राम के सेक्टर 93 में होने की सूचना मिली थी।

सूचनों के बाद पुलिस ने जानकारी को पुख्ता किया और फिर गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर गैंगस्टर गुणाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया। कुणाल सैनी लूट के मुकदमों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था, जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस पिछले तीन साल से उसे खोज रही थी।

Back to top button