Dehradunhighlight

उत्तराखंड: DGP की बड़ी कार्रवाई, DIG को दिए ये निर्देश

Breaking uttarakhand news

देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार के कारागारों में निरूद्ध कुख्यात बंदियों की नियमित निगरानी में घोर लापरवाही बरतने को लेकर सख्ती दिखाई है। उन्होंने एसओजी और सीआईयू प्रभारी को दूरस्थ जनपद को स्थानांतरित किये जाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल को निर्देश दिए हैं।

साथ ही हरिद्वार में हुई पूर्व घटनाओं के दृष्टिगत स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा कारागार में निरूद्ध कुख्यात बंदियों की नियमित निगरानी कर सतर्क दृष्टि रखे जाने में घोर लापरपवाही बरतने में स्थानीय पुलिस की जांच करके दोषी पुलिस कार्मिकों को जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपद स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए हैं।

इसी घटना में लापरवाही को लेकर महानिरीक्षक, कारागार से जांच करवाकर दोषी कारागार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के साथ ही उनको जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपदों के कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

एक दिन पहले यानी 10 जनवरी को एसटीएफ ने जिला कारागार हरिद्वार में निरूद्ध कुख्यात बन्दी इंतजार उर्फ भूरा द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग करके हरियाणा निवासी बन्दी के परिवार से व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांगे जाने के प्रयास में कुख्यात के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

Back to top button