Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आऱोप, कइयों पर केस दर्ज

rape

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक युवती ने एक सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और फौजी की पुलिस में शिकायत की है। बता दें कि युवती ट्रांजिट कैंप निवासी है जिसने अपने फौजी प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब उसने प्रेमी से शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया। इतना ही नहीं युवती ने प्रेमी पर गाली ग्लौच करने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य तीन पर गालीगलौज और धमकी का केस दर्ज कर लिया है।

युवती ने पुलिस को बताया कि यूपी के जिला बरेली, अलीगंज ग्राम धनैती निवासी अंकित कुमार पुत्र रामेश्वर उसका दूर के रिश्ते में आता है। अंकित सेना का जवान है जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात है। युवती ने बताया कि 1 साल पहले अंकित रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में अपने रिश्तेदार के घर आया था। इस दौरान उसकी पहचान अंकित से हुई। युवती ने आरोप लगाया कि अंकित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए औऱ वापस अपने घर बरेली चला गया। युवती ने पुलिस को बताया कि अंकित ने उससे बात करनी बंद कर दी। उसने अंकित को शादी के लिए कहा तो अंकित ने शादी से इंकार कर दिया। युवती ने अंकित के स्वजन रामश्री, विक्रम और परवेश पुत्र शेर सिंह पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

वहीं पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर अंकित पर दुष्कर्म और अन्य पर गालीगलौज और धमकी का केस दर्ज किया औऱ जांच शुरु कर दी है।

Back to top button