Big NewsDehradun

उत्तराखंड विधानसभा सत्र : दूसरे दिन सदन की पटल पर रखे गए सात विधेयक

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत कांग्रेस विधायकों के धरने के साथ हुई। धारचूला विधायक मोबाइल टावर नहीं लगने से नाराजा थे, तो केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर धरना दिया।

इस दौरान खास बात यह रही कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधायक हरीश धामी का धरना समाप्त कराकर, उनका सदन के भीतर लग गए। इसके बाद सदन के भीतर भी कांग्रेस के तेवर तीखे नतर आए। इस बीच सरकसर ने सदन की पट पर साथ विधेयक रखे।

ये हैं सात विधेयक

1.आइएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक।

2. डीआइटी विश्वविद्यालय(संशोधन) विधेयक।

3. उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक।

4. हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक।

5.उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक।

6. उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रविधान (संशोधन) विधेयक।

7. उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक।

Back to top button