Big NewsDehradun

उत्तराखंड : चीन सीमा तक सेना का पहुंचना होगा आसान, राजनाथ सिंह करेंगे 4 पुलों का लोकार्पण

Chief Minister Tirath Singh Rawat

देहरादून : आज चीन सीमा को भारत से जोड़ने वाली सड़कों का लोकार्पण होगा। ये लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। जी हां बता दें कि चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर नवनिर्मित चार पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को राजनाथ सिंह लोकार्पण करेंगे। इनमें एक स्पान पुल हैं जबकि तीन बैली ब्रिज शामिल हैं। बता दें कि इन पुलों के लोकार्पण के बाद चीन सीमा तक सेना को पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही सीमांत के लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। बीआरओ के हीरक परियोजना के चीफ इंजीनियर एमएनवी प्रसाद ने बताया कि जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर जौनालीगाड़ में 6.5 करोड़ की लागत से 70 मीटर लंबे स्पान पुल का निर्माण किया गया है।

तवाघाट-घटियाबगड़ मार्ग पर जुंतीगाड़ में 140 फीट ट्रिपल सिंगल रीइंसफोर्स्ड बैली ब्रिज, जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर किरकुटिया नाला पर 180 फीट डबल-डबल रीइंसफोर्स्ड बैल ब्रिज और मुनस्यारी-बोगडियार-मिलम मोटर मार्ग पर लास्पा नाले पर 140 फीट डबल-डबल रीइंसफोर्स्ड बैली ब्रिज का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण राजनाथ सिंह करेंगे।

Back to top button