Dehradunhighlight

उत्तराखंड: अनुपम खेर ने शेयर किया देहरादून की चाहत का VIDEO…आप भी देखें

देहरादून: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों मसूरी और दूहरादून में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अनुपम खेर नए लोगों से मिलने और उनसे बातें करने का शोक रखते हैं। उनको जो भी अच्छा लगता है। उसे अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करते रहते हैं।

https://youtu.be/Wcr3FnVBF9Q

उन्होंने फेसबुक पर देहरादून की बच्ची चाहत सिंह राजावत का वीडियो शेयर किया है। अनुपम खेर उसकी बातों से खाते प्रभावित नजर आ रहे हैं। चाहत उनके साथ द कश्मीरी फाइल में काम कर रही है। इन दिनों मसूरी में शूटिंग कर रही हैं।

अनुपम खेर ने पोस्ट में लिखा है कि चाहत ने राष्ट्रवाद और भारत पर चाहत के विचारों ने उनको हैरान कर दिया। वह आधुनिक भारत की गर्ल पावर का प्रतिनिधित्व करती हैं। जय हो चाहत और उनकी सोच की…हिन्द…जय भारत। उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर भी किया है।

Back to top button