Haridwarhighlight

उत्तराखंड : जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ एक और मुकदमा, ये है मामला

cm pushkar singh dhami

हरिद्वार : हरिद्वार में हुए धर्मसंसद हेट स्पीच के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रिजवी के खिलाफ अब ज्वालापुर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर धार्मिक स्थलों, धर्मगुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी और उन्मादी भाषण का आरोप है।

पुलिस ने धारा 153ए और 298 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी के मुताबिक, नदीम अली निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक धर्मसंसद हुई थी।

इसमें विशेष संप्रदाय के लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ने और एक धर्म के ग्रंथ के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग हुआ। नदीम का कहना है कि इस प्रकरण की निंदा भारत समेत अन्य देशों में हुई। पूर्व सेना अध्यक्ष वेद मलिक और पूर्व नौसेना प्रमुख अरुण प्रकाश ने भी इसकी आलोचना की।

Back to top button