Uttarakhandhighlight

KBC की हॉट सीट पर पहली बार पहुंची गढ़वाल की बेटी, एंजल नैथानी ने जीते लाखों रुपए

Uttarakhand Angel Naithani In KBC S-17: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने का लाखों लोग सपना देखते हैं। इसी क्रम में KBC के सीजन-17 के जूनियर स्पेशल में उत्तराखंड की 11 साल की बेटी पहुंच गई है। गढवाल की एंजल नैथानी हॉट सीट पर पहुंचने वाली उत्तराखंड की पहली बेटी बन गई है। ऐसे में इस शो से वो भारी भरकम रक्म भी जीतकर गई है। जिससे ना सिर्फ गढ़वाल बल्कि उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

KBC की हॉट सीट पर पहुंची गढ़वाल की बेटी Uttarakhand Angel Naithani In KBC S-17

जूनियर स्पेशल की हॉट सीट पर बैठने वाली एंजल नैथानी मूल रुप से पौड़ी जिले की है। वो अपने परिवार के साथ मालदेवता के केसरवाला गांव में रहती हैं। ऐसे में केबीसी के मंच पर 11 साल की बेटी ने कमाल कर दिया। उन्होंने अपनी प्रतिभा से 12.5 लाख रुपए तो जीते ही। बल्कि अपनी सादगी और आत्मविश्वास से अमिताभ का दिल भी जीत दिया। दून पहुंचते ही एंजल का भव्य स्वागत भी हुआ।

Angel Naithani

छठी क्लास में पढ़ती है एंजल

एंजल उत्तराखंड से पहल बेटी हैं जो केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची हो। एंजल के पिता मुकेश कुमार नैथानी सचिवालय राज्य संपत्ति विभाग में मैनेजर हैं। तो वहीं मां प्रीती नैथानी हाउस वाइफ हैं। एजंल सहस्रधारा रोड में स्थित एक निजी स्कूल में छठी क्लास की छात्रा है।

दो सालों से कर रही केबीसी की तैयारी

पिता की माने तो एंजल बीते दो सालों से केबीसी की तैयारी कर रही थीं। इस साल सेलेक्शन होने पर वो परिवार काफी खुश हुआ। हाट सीट पर बैठने से पहले उन्होंने ऑडिशन, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार जैसे महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए।

Back to top button