Dehradunhighlight

उत्तराखंड : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब, सचिवालय कूच की तैयारी

देहरादून : राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आज आशा कार्यकर्ताओं का सैलाब Breaking uttarakhand newsउमड़ा। सैकड़ों की सँख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए परेड ग्राउंड इक्कट्टठा हुए।

जहां से कुछ ही देर में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सचिवालय कूच करेंगी। वहीं इसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है और पुलिस ने जगह-जगह बैरेेकेटिंग लगाए हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है किपूरा काम करने के बाद भी उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा। यही नहीं मौजूदा मंहगाई को देखते हुए मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी की मांग की गई थी। लेकिन यह मांग भी पूरी नहीं की गई। जिसे लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है

Back to top button