highlightNainital

उत्तराखंड : कम पड़ने लगी एंबुलेंस, उठाना पड़ा ये कदम

aaj tak

हल्द्वानी : उत्तराखंड में रोजाना संक्रमित मरीजों के साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने शवों को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए 6 एंबुलेंस तैनात की है। एआरटीओ संदीप वर्मा के मुताबिक कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग से लगातार निजी वाहनों की डिमांड की जा रही थी।

ऐसे में परिवहन विभाग ने निजी वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की डिमांड पर अभी तक 113 प्राइवेट पैसेंजर वाहन अधिग्रहण कर जिला प्रशासन को सौंपे गये है। इसके अलावा 17 प्राइवेट एंबुलेंस भी अधिग्रहण कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गयी है, साथ ही ऑक्सीजन के लिए भी 2 डिलिवरी वाहन अधिग्रहण किए गए हैं और शवों को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए 6 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई हैं।

Back to top button