BageshwarBig News

उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, दो लोगों की मौत, गांव में मातम

big road accident in uttarakhand

बागेश्वर: जिले के नंदीगांव इलाके के गडेराधार के पास ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुचकर जानकारी जुटाई। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार शाम आल्टो कार संख्या यूके-02-सीए-1815 हन्योली से चनबौड़ी की ओर जा रही थी। इस बीच गडेराधार के पास कार असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में कठानी गांव निवासी 34 साल के मनोज पुत्र प्रताप सिंह, बडगेरी निवासी 42 साल चालक सुंदर सिंह पुत्र सूर सिंह निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी बोहाला के ग्राम प्रधान पूरन सिंह ने पुलिस और राजस्व पुलिस को दी। सूचना के बाद नायब तहसीलदार बीएस मटियानी, पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाकर दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

Back to top button