Dehradunhighlight

उत्तराखंड : सारी तैयारियां पूरी, सबसे पहले इस रूट पर चलेगी इलेक्ट्रिक बस

Breaking uttarakhand news

 

देहरादूनः देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी पूरी हो गई है। राजधानी में 5 इलेक्ट्रिक बसें आ भी चुकी हैं। पहले चरण में आइएसबीटी से राजपुर तक के रूट पर इन बसों का संचालन किया जाएगा। बसों का संचालन हर आधे घंटे में सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा।

30 बसों का संचालन

स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, मार्च तक 11 और बसें मिलने की उम्मीद है। कुल 30 बसों का संचालन दून में किया जाना है। बसों की उपलब्धता के मुताबिक अन्य रूट पर भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सीईओ डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बस कई स्मार्ट फीचर से लैस है। इसमें 26 सीट हैं और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर रखने के लिए जगह दी गई है। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए हाइड्रोलिक रैंप की भी सुविधा है। बस को एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

इन स्टाॅपेज पर रुकेगी बस

आइएसबीटी, शिमला बाईपास, माजरा, आइटीआइ निरंजनपुर, निरंजनपुर सब्जी मंडी, पटेलनगर पुलिस चैकी, लालपुल, होटल कैलिस्टा, मातावाला बाग, प्रेमसुख अस्पताल, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चैक, साइबर थाना, तहसील चैक, दर्शनलाल चैक, घंटाघर, गांधी पार्क, सेंट जोजफ्स एकेडमी, सचिवालय, बहल चैक, पैसिफिक ब्लू होटल, दिलाराम चैक, मधुबन होटल, अजंता चैक, ऑफिसर्स मेस, सर्वे ऑफ इंडिया, एनआइवीएच, जाखन, पैसिफिक मॉल, इंदरबाबा मार्ग, मसूरी डायवर्जन, साईं मंदिर, टिहरी हाउस/जीआरडी संस्थान, राजपुर।

ये होगा बस का किराया

पहले 4 किमी तक, 10 रुपये
5 से 07 किमी तक, 15 रुपये
8 से 10 किमी तक, 20 रुपये
11 से 13 किमी तक, 25 रुपये
14 से 17 किमी तक, 30 रुपये
18 से 21 किमी तक, 35 रुपये
22 से 25 किमी तक, 40 रुपये
26 से 30 किमी तक, 45 रुपये
31 से 35 किमी तक, 50 रुपये
36 अधिक, 55 रुपये

Back to top button