देहरादून- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते 17 अगस्त यानि की शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी शासकीय, अर्द्शासकीय कार्यालय और शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया.
सीएम समेत राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत की जनता आज अपने प्रिय नेता को खोकर शोकाकुल है। श्रद्धेय अटल जी के निधन से भारतीय राजनीति के एक युग का अवसान हुआ है। वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे।
अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तराखण्ड में 07 दिन का राष्ट्रीय शोक
साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तराखण्ड में 07 दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जायेगा। इस अवधि में राज्य में जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराये जाते है, वह राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राज्य में राष्ट्रीय शोक के दिवसों में कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नही किये जायेंगे तथा शुक्रवार 17 अगस्त को प्रदेश के समस्त राजकीय कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं/अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
आपको बता दें अटल जी काफी समय से बिमार चल रहे थे और आज उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली,