Dehradunhighlight

उत्तराखंड: IMA पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैडेटों से भी की मुलाकात

ajay bhatt

देहरादून: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) का दौरा किया। दो दिवसीय दौरे के दौरान भट्ट ने अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और प्रशिक्षण ले रहे जेंटलमैन कैडेटों से भी मुलाकात की। इस दौरा रक्षा राज्य मंत्री को प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई।

जानकारी के अनुसार रक्षा राज्य मंत्री ने अकादमी में स्थापित उत्कृष्ट प्रशिक्षण स्तर की प्रशंसा की तथा कोविड की चुनौतियों के बावजूद जेंटलमैन कैडेटों को दिए जा रहे संपूर्ण प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होंने अन्य मित्र देशों के इतनी बड़ी संख्या में जेंटलमैन कैडेटों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी सराहना की।

भट्ट ने आईएमए युद्ध स्मारक पर अकादमी के उन बहादुर पूर्व छात्रों की स्मृति में पुष्पचक्र भी अर्पित किया जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और जिनकी वीरता भावी सैनिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उससे पहले उन्होंने छावनी परिषद क्लेममेन्ट टाउन की पेयजल परियोजना का लोकापर्ण किया। इय योजना से 15 हज़ार लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा। योजना का निर्माण 15 करोड़ 62 लाख की लागत से हुआ है।

Back to top button