highlightNainital

उत्तराखंड: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, स्कूल संचालकों को दिए ये निर्देश

cabinet minister uttarakhand

 

नैनीताल: नैनीताल जिले में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रतिशत अभी 50 फीसदी के करीब हुआ है, जबकि 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रतिशत 80 फीसदी के हुआ है। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है।

हल्द्वानी मे आज स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधकों की बैठक ली, सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ निर्देशित किया की कोविड की चौथी लहर जल्द दस्तक दे सकती है। लिहाज़ा सभी बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये, जिससे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और बच्चें कोविड से सुरक्षित रहे।

वैक्सीनेशन पूर्ण करने के लिए स्कूलों को 30 मई तक का समय दिया गया है जिससे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके। स्कूलों मे वैक्सीनेशन को लेकर क्या क्या दिक्क़तें आ रही हैं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक माइक्रोप्लान भी तैयार किया जायेगा, जिससे कोई भी बच्चा वैक्सीनेशन से छूट ना पाये।

Back to top button