
उधमसिंह नगर : उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात समस्त कलेक्ट्रेट कर्मियों ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उधमसिंह नगर के अपर जिलाधिकारी पर उत्पीड़न का आऱोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार किया है.
मिले पत्र के अनुसार कलेक्ट्रेट कर्मियों ने उधमसिंह नगर अपर जिलाधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है और साथ ही आवाज बुलंद करते हुए कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. आज सभी कर्मचारियों ने सामूहिक त्यागपत्र की घोषणा की है और साथ ही प्रमुख सचिव को पत्र सौंपा है.