highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : नशेड़ी पति ने पत्नी का गला दबाया, इस बात का था शक

cabinet minister uttarakhand

रुद्रपुर: नशेड़ी पति ने गला दबाकर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया। गला दबानी से उसकी पत्नी की हालत खराब हो गई। नशेड़ी के परिजनों ने अस्पताल न लेकार उसका घर पर ही इलाज करने लगे। जब इस बात की जानकारी महिला के मायके वालों को लगी तो वो वहां पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

चार साल पहले रखी निवासी बजवाड़ा का विवाह भदईपुरा निवासी सागर के साथ हुआ था। उनकी पांच माह की बेटी भी है। शादी के बाद से ही उसका पति देवर के साथ संबंध को लेकर शक करता था। इसको लेकर कई बार उनके बीच झगड़ा भी हुआ। सोमवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि सागर ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

मामला पुलिस तक ना पहुंचे, परिजनों ने मिलकर महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं कराने का फैसला लिया। उसका घर में ही इलाज करना शुरू कर दिया। इसके बाद बुधवार को मायके पक्ष के लोग मिलने आये तो पूरी कहानी का पता चला। जिसके बाद रखी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है।

Back to top button