Haridwarhighlight

उत्तराखंड : मारपीट करने वाले संतों पर होगी कार्रवाई, अखाड़ा परिषद ने भी की निंदा…VIDEO

https://youtu.be/JIakGk-_VlQ

 

हरिद्वार: बैरागी क्षेत्र में कल निर्मोही अखाडे के अध्यक्ष राजेन्द्र दास अन्य साधु संतों और अपर मेलाधिकारी कुम्भ हरवीर सिंह के बीच हुए विवाद में पुलिस ने जीडी की दर्ज कर ली है। संबंधित थाने में जीडी दर्ज कर ली गई है। आईजी कुंभ संजय गुज्याल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य होंग, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर ही दंडात्मक करवाई की जाएगी। आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल के अनुसार गली गलौच और मारपीट करने का अधिकार किसी को भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी भी इस तरह के कृत्य की निंदा कर चुके हैं। इतना ही नहीं आखाड़ा परिषद ने इस मामले में संतों की एक समिति भी बनाई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।

Back to top button