highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान हादसा, हायर सेंटर रेफर

Breaking uttarakhand news

सतपुली : पौड़ी जिले के सतपुली की नयारघाटी में पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान दुर्घना में पैराग्लाइडर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हंस अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमित उपचार के बाद पैराग्लाइडर को हायर सेंटर रेफर किया गया।

घटना की सूचनना मिलने के बाद प्रशासन ने घायल पैराग्लाइडर को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा। जानकारी के अनुसार नयार घाटी के बिलखेत में पैराग्लाइडिंग ट्रायल चल रहा था। इसी दौरान लैंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर शुभांग शरण रतूड़ी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हंस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एचएस मिन्हास ने बताया कि पैराग्लाइडर्स की कमर में चोटें आई हैं।

Back to top button