Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड : आप प्रत्याशी ने सार्वजनिक की उन पर दर्ज मुकदमों की जानकारी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चंद्र ने उन पर दर्ज मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक की है। नवीन चंद्र रायपुर देहरादून उत्तराखण्ड प्रत्याशी 19 रायपुर द्वारा घोषणा। मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र 19 रायपुर विधानसभा जिला देहरादून से विधानसभा उत्तराखण्ड सदस्य पद के हेतु आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है।

मैं नवीन चंद्र अपने अपराधिक मामलों को लेकर दर्ज सूचना को सार्वजनिक करता हूं. मेरे विरुद्ध अभी चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है, एफआईआर नम्बर 521/2021 क्रिमिनल लॉ सेक्शन 379, 420, 471,427, 467, 468, 504, 506, 120ठ आईपीसी धारा के अलावा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादन मुकदमा संख्या 2047-21 क्रिमिनल लॉ सेक्शन 147, 148,269, 270 आईपीसी धारा है

Back to top button