highlight

उत्तराखंड: नाबालिग को भगा ले गया था युवक, पुलिस ने यहां से किया बरामद

banbhoolpura police

हल्द्वानी : बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने रुद्रपुर के खेड़ा से बरामद किया है। साथ ही नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि 15 मई को बनभूलपुरा क्षेत्र से नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था, इस पर पुलिस ने टीम बनाकर मामले की छानबीन की, जिसमें पता चला कि नाबालिग लड़की को कोई युवक भगाकर ले गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर के खेड़ा से युवती को बरामद करते हुए बनभूलपुरा के लाइन नंबर 10 के रहने वाले युवक आकिब को गिरफ्तार किया है।

Back to top button