Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे युवक, 2 की मौत, एक घायल

Breaking uttarakhand news

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से बड़ी खबर है। इस खबर को देखते हुए आप सभी को सतर्क रहने की जरुरत है। अगर आप भी कमरे में अंगीठी जलाकर यूं ही रख कर सो जाते हैं तो आप अपनी मौत को न्यौता दे रहे हैं। जी हां ताजा मामला रुद्रपुर का है जहां अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई है। वहीं एक की हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। सुबह वो रेस्टोरेंट काम पर नहीं पहुंचे तो रेस्टोरेंट स्वामी ने उन्हें जगाने के लिए कमरे में आए। दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा खुलवाया गया तो तीनों युवक बेड में पड़े हुए थे। कमेर में धुआं ही धुआं छा। आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया तो वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी मिली है कि जयनगर नंबर 4 जगदीश सिंह के चस्का स्वीट एंड रेस्टोरेंट की है जिसमें जसपुर निवासी 22 वर्षीय संजीव, 24 वर्षीय आकाश काम करते थे जिनकी मौत हो गई वहीं अनुपम की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

Back to top button