highlight

उत्तराखंड: यहां हुआ दर्दनाक हादसा, दो लोगों की मौत

cm pushkar singh dhami

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में डंपर की टक्कर से पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को यूपी के बरेली जिले के भोजीपुरा के ग्राम मनेरा निवासी टीटू यादव ने पुलिस को तहरीर दी है।

सुबह तड़के करीब चार बजे उसका ड्राइवर सरनाम पिकअप लेकर रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रहा था। ग्राम सूरजपुर से कुछ आगे जाने पर एक्सिस बैंक के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप उछलकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में वाहन सवार ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी लाल सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर गदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार (26) पुत्र रामपाल को जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया, इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पिकअप चालक सरनाम सिंह, दिगंबर मामूली घायल हैं। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।

Back to top button