
हरिद्वार: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लग गई। आग लगने से रेवले प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहंुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया।
दरअसल, आज अचानक हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-8 पर हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन खड़े थी। इस बीच अचानक ही ट्रे की बोगी में आग लग गई। गनीमत यह रही कि बोगी में कोई सवार नहीं था। आग लगने का पता भी समय से चल गया। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। रेलवे प्रशासन अब आग लगने के कारणों की जाचा में जुट गया है।