
विकासनगर: जानकारी के अनुसार सहसपुर-विकासनगर रोड़ पर बाइक सवार रोडवेज की खड़ी से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस सवारी लेने के लिए खड़ी थी। इस दौरान पीछे से एक तेफ रफ्तार बाइक आई और अनियंत्रित होकर सीधे बस से टकराई गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
दोनों वाहन सहसपुर से विकासनगर की तरफ जा रहे थे। लखनवाला चैक पर रोडवेज की बस सवारी लेने के लिए रुकी थी। तभी पीछे से तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल सवार ने रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल चला रहा युवक सचिन निवासी इस्लामनगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश और विजय सिंह पुत्र रामपाल निवासी ग्राम निर्माणी जिला मुजफ्फरनगर, घायल हो गए। उपचार के दौरान घायल सचिन की मृत्यु हो गई।