Chamolihighlight

उत्तराखंड: रैंणी गांव से श्रीनगर तक सर्च अभियान में जुटी हैं SDRF की 8 टीमें

Alaknada sarch abhiyan

चमोली : दैवीय आपदा का आज पाँचवा दिन है। SDRF की 8 टीमों सहित अनेक रेस्कयू बल रेस्कयू अभियान में सम्मलित हैं। रेस्कयू कार्य के साथ ही SDRF द्वारा रेणी गावँ से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य किया जा रहा है, सर्चिंग कार्य के लिए सेनानायक SDRF नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा SDRF की आठ टीमो का गठन किया गया है। वर्तमान में SDRF उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें सर्चिंग कार्य कर ही है, समय की महत्ता को देखते हुए और सर्चिंग को गति देने के लिए ड्रोन ओर मोटरवोट से भी सर्चिंग की जा रही है।

SDRF डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर पहुँची है। सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है अलकनन्दा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है। SDRF फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग की जा रही है। वर्तमान समय तक रेस्कयू बलों के द्वारा 34 शवों को सर्च कर लिया है, अभियान जारी है।

 

Back to top button