Dehradunhighlight

उत्तराखंड : बिना मांगे ही 610 कैदियों को जमानत, घर तक पहुंचाएगी पुलिस

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना वायरस के कारण जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड की जेलों से कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है। प्रदेशभर की 11 जेलों से कुल 610 कैदियों को पैरोल दी जा चुकी है। इनमें से 169 कैदी दूसरे राज्यों के हैं। पुलिस इन कैदियों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।

कैदियों को 6 महीने के लिए पैरोल पर घर भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सात साल से कम सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है। पुलिस की तरफ से कैदियों को घर-घर पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई है। देशभर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जेलों में कैदियों की संख्या कम की जा रही है।

Back to top button