highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : 500 किलो गो मांस और छुरी चाकू के साथ 6 गो तस्कर गिरफ्तार

amit shahउधम सिंह नगर :उत्तराखंड के किच्छा मे एसटीएफ गौवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊँ टीम व स्थानीय पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सुबह ही नगर के कुरैशी मोहल्ले में छापेमारी कर 6 गो तस्करों को पकड़ा है। मौके से 500 किलो गौ मांस के साथ ही छुरी चाकू भी बरामद हुए है। किच्छा  में गौवंश संरक्षण  स्क्वाड कुमाऊँ टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा भारी मात्रा में गौ मांस 6 तस्करों को पकड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने 6 अभियुक्तों को में माल के कोतवाली लाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

अंबीराम आर्य ने बताया कि गोकशी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Back to top button