Dehradunhighlight

उत्तराखंड : यहां बने हैं 47 कंटेनमेंट जोन, इन इलाकों में भूलकर भी ना जाएं

aiims rishikesh

 

देहरादून: कोरोना का कहर बढ़ने के साथ ही फिर से स्थितियां बिगड़ने लही हैं। खासकर राजधानी देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी देहरादून में कोरोना की रफ्तार बेकाबू नजर आ रही है।

प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में नए मामले आ रहे हैं। ऐसे में कई जगहों को कंटनमेंट जोन बना दिया गया है। राज्य में अब तक 47 कंटनेमेंट जोन बना जा चुके हैं। राजधानी देहरादून में कल 500 से ज्यादा मामले आए थे। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा मामले देहरादून में ही आ रहे हैं।

दून में 27 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। हरिद्वार जिले में मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन फिलहाल जिले में 6 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीसरे जिले नैनीताल में 13 और टिहरी में 1 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

Back to top button