Big NewsDehradun

उत्तराखंड : गंगनहर में समाई कार, दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार: गुरुवार रात को ज्वालापुर एक कार रानीपुर झाल के पास दीवार तोड़ते हुए गंगनहर में गिर गई। ट्रेवल्स व्यवसायी की पत्नी, बेटा, बेटी और चालक की मौत हो गई। चारों लोगों के शव घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर कार के अंदर से बरामद किए गए। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के बाबर कालोनी के रहने वालेे गुलफाम का ट्रेवल्स कारोबारी है।

बताया गया कि परिवार के साथ इबादत करने पिरान कलियर दरगाह गए थे। इबादत के बाद वह गंगनहर पटरी से घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे जैसी ही उनकी कार रानीपुर झाल के पास पहुंची, सामने से कोई वाहन आ गया। वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी कार गंगनहर में गिर गई। गुलफाम किसी तरह से छिटककर बाहर गिरे।

जबकि उनकी पत्नी शाहन, बेटा, बेटी गुलिस्ता और चालक मंसूर कार समेत गंग नहर में समा गए। गुलफाम ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली और जल पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि रानीपुर झाल से पानी को रोककर सर्च अभियान चलाया गया। रात साढ़े दस बजे कार के अंदर से चारों लोगों के शव बरामद कर लिए गए।

Back to top button