Champawathighlight

उत्तराखंड : नगर पंचायत अध्यक्ष पति समेत NHPC के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

ayodhaya ram mandirचंपावत : उत्तराखंड में लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार धीमी होती नजर नहीं आ रही है। क्या आम क्या खास सभी को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। विधायकों समेत मेयर तक इसकी चपेट में आ गए हैं। वहीं खबर चंपावत के बनबसा क्षेत्र से है जहां नगर पंचायत अध्यक्ष पति समेत एनएचपीसी के 4 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर है। जानकारी मिली है कि एंटीजन टेस्ट में बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष के पति और एनएचपीसी के 4 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेट कर दिया है औऱ इनसे सम्पर्क में आने वालों की हिस्ट्री खंगाली जा रही हैै। आपको बता  दें कि चंपावत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 149 पहुंच गई है। बीते दिन उत्तराखंड में 298 मामले सामने आए और इसके बाद देर रात 71 मामले और आए। कुल आंकड़ 8623 तक पहुंच गया है और अब तक 102 की मौत हो गई है।

Back to top button