
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्य अवधि 3 दिन किए जाने को लेकर विपक्ष खासा नाराज है। कार्य मंत्रा की बैठक में भी आज विपक्ष ने सदन के कार्य दिवस बढ़ाए जाने की मांग रखी। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि जनहित से जुड़े मुद्दे 3 दिन के सदन में नहीं उठ सकते हैं जबकि पहले दिन की कार्यवाही श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ही पूरी हो जाएगी। ऐसे में जनता से जो जुड़े मुद्दे हैं वह विपक्ष सदन में नहीं उठा सकता इसलिए शुक्रवार तक सदन की कार्यवाही चलाई जाए यह विपक्ष की मांग है वही प्रीतम सिंह का कहना है कि बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को सदन में घेरेगा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर कराए जाने का मुद्दा हो या फिर कर्मकार कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार का मुद्दा विपक्ष इन मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष सदन में जमकर हंगामा करने के मूड में नजर आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश का का कहना है कि कृषि कानूनों को लेकर किसान अपनी जान गंवा रहे हैं और सरकार आंखें मूंदे बैठी है इसलिए विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष किसानों के मामले को पुरजोर तरीके से उठाएगा। और सदन में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेगा।
