highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: 60 लाख की स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार, रेश्मा यहां से करती है सप्लाई

aiims rishikesh

काशीपुर: पुलिस ने 212.13 स्मैक के साथ हुई 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्तों के कब्जे से एक बिना नम्बर की स्कूटी भी बरामद हुई है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह स्मैक फतेहगंज यूपी से बेचने के लिए भेजी गई थी। बताया गया कि रेशमा नाम की महिला वर्तमान में फतेहगंज से स्मैक भेजकर अपने कारोबार को अंजाम दे रही है। पुलिस ने वांछित रेशमा पत्नी अजहर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों नदीम निवासी काली बस्ती मोहम्मद अल्ली खां थाना काशीपुर, शाकिर भोजपुरिया निवासी काली बस्ती, काशीपुर हॉल निवासी प्रतापपुर थाना और रिजवान निवासी मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मुख्य माफिया को गिरफ्तार करने के प्रयास में है। उसके लिए योजना तैयार की जाएगी।

Back to top button