highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : जंगल में मिली 22 साल के युवक का शव, सीने में लिखा ‘सुप्रिया’

amit shahउधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाने क्षेत्र अंतर्गत संजय वन में युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है। वहीं शिनाख्त को लेकर ऊधमसिंह नगर की पुलिस ने दूसरे जिलों की पुलिस से भी सम्पर्क साधा और शव की शिनाख्त करना शुरु कर दी है।

सीने पर लिखा सुप्रिया, हाथ में लिखा SRK

मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमरी चौकी प्लॉट नंबर-2 संजय वन, रुद्रपुर-हल्द्वानी मोटर मार्ग के पास एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकीसूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक युवक कद औसत औऱ शरीर दुबला हैसाथ ही रंग सांवला और उम्र करीब 22 वर्ष है। पुलिस ने जानकारी दी है कि युवक के गले और सिर में चोट के निशान है। उसके सीने पर सुप्रिया और दाहिने हाथ में SRK औऱ SONU लिखा हुआ है।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर संदेश दिया है कि अगर ये मृतक युवक किसी थाना क्षेत्र से संबंधित हो, या गुमशुदा हो तो कृपया थाना पंतनगर को सूचित किया जाये।

Back to top button