highlightNainital

उत्तराखंड : 18 लाख की लुटेरी बहू, पुलिस के खुलासे ने सबको चौंकाया

Breaking uttarakhand news

नैनीताल : नैनीताल में पिछले दिनों 18 लाख के गहनों के लूट का मामला सामने आया था। मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही थी। पुलिस ने जो खुलासा किया है। उससे परिवार वाले तो चौंके ही, जिसने भी सुना वो भी चौंक गया। मामले नगर के निर्मल पैलेस पंजाब होटल तल्लीताल का है। मामले की दिलचस्प बात यह कि चोरी का माल 18 लाख कीमत के गहने और जेवर शिकायतकर्ता के भाई की बहू से बरामद हुए हैं। पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

दो जुलाई को जोगेंद्र सिंह आनंद निवासी निर्मल पैलेस तल्लीताल निवासी ने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के लॉकर की चाबी खोलकर सोने व हीरे के जेवरात चोरी कर लिये हैं। इस संबंध में थाना तल्लीताल में अज्ञात के मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए एसओजी नैनीताल को भी नियुक्त किया गया था। थी। इस दौरान पुलिस शिकायतकर्ता जोंगेंद्र सिंह आनंद के भाई की बहू अरवीन कौर निवासी निर्मल पैलेस पंजाब होटल तल्लीताल को चुराए गए सोने की 2 चेन, 8 अंगूठियां, 1 जोड़ी झुमके, 2 सिक्के, 2 गले के हार, 3 जोड़ी कान के टॉप्स के साथ ही हीरे का एक हार और दो इयर रिंग के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button