Big Newshighlight

उत्तराखंड : यूक्रेन से 175 की हो चुकी वापसी, 124 अब भी फंसे

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: रूस के हमले के बाद से लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। केंद्र सरकार लागातार ऑपरेशन गंगा के तहत लोगों को वापस लोने का काम कर रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 124 लोग भी फंसे हुए हैं। जबकि अब तक 175 छात्रों को वापसा लाया जा चुक है।

शनिवार को 27 छात्रों के यूक्रेन से लौटने की सूचना है। सीएम धामी भी लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन व पड़ोसी मुल्कों में फंसे राज्य के नागरिकों को लाने की कोशिशें तेज हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अलग-अलग स्थानों पर फंसे 27 और छात्रों ने वापसी की। आज भी लगातार फ्लाइटें लौट चुकी हैं। जबकि ऑपरेशन गंगा लगातार जारी है। फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button