highlight

उत्तराखंड : 24 घंटे में जल गया 165 हेक्टेयर जंगल, आग की 85 घटनाएं

 

Breaking uttarakhand news

देहरादून: प्रदेश के जंगलों में लगी आग कितनी भयंकर और विकराल है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे के भीतर ही आग से 165 हेक्टेयर वन क्षेत्र झुलस गया। इस दौरान 85 घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें सबसे ज्यादा 74 गढ़वाल मंडल, नौ कुमाऊं और दो मामले संरक्षित वन क्षेत्र में सामने आए हैं। अक्टूबर से अब तक प्रदेश में 1538.28 हेक्टेयर वन क्षेत्र को आग जलाकर राख कर चुकी है। जंगल की आग गांवों तक पहुंच चुकी है।

गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक दहक रहे वनों के लिए मौसम से उम्मीद बंध रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है। इस बीच पारा बढ़ने के साथ ही लपटें भी तेज हो रही हैं। वन विभाग के अनुसार अप्रैल के इन पांच दिनों में ही आग की 261 घटनाएं दर्ज की गईं और इससे 413 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

Back to top button