highlightNainital

उत्तराखंड : यहां हुई 15 बंडल सरिया की ठगी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: पुलिस को ठगी मामले सफलता मिली है। कठघरिया से हुई ठगी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर उनसे 15 बंडल सरिया भी बरामद कर लिया है। इस मामले दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। यह शातिर ठग फर्जी चेक देकर दुकानों से लेते थे सामान।

पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया और जो दो फरार हैं, सभी जीतपुर नेगी के रहने वाले हैं। दरअसल, अंबा ट्रेडर से 1 लाख 21 हजार रुपये कि 15 बंडल सरिया की ठगी का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए 35 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके बाद उनका सुराग पता चला।

Back to top button