highlightNainital

उत्तराखंड : साइबर सेल को मिले 14 लाख के मोबाइल, लोगों को दिए

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: मोबाइल चोरी के मामले अस्कर सामने आते रहते हैं। कुमाऊं में चोरों ने 120 मोबाइल चोरी किए थे। जिनकी रिवकरी के लिए पुलिस की साइबर सेल लगातार काम कर रही थी। साइबर सेल को इसमें बड़ी कामयाबी मिली है। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत 14 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने बरामद मोबाइल लोगों को लौटा दिए हैं।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने लोगों को दिए उनके खोये मोबाइल लौटा दिए। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की। एसएसपी ने बताया कि सभी मोबाइल उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार जैसे राज्यों से बरामद किये गए हैं। पुलिस लंबे समय से मोबाइल चुराने वालों की तलाश कर रही थी। सभी मोबाइलों को बरमद करने में साइबर सेल को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

Back to top button